ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड केंद्र में गैस रिसाव से हड़कंप, 2 लोगों की मौत व 10 गंभीर

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 03:50 PM (IST)

International Desk: ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड केंद्र में गैस रिसाव के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी ईरानी सरकारी टेलीविजन ने दी। इसमें कहा गया है कि यह रिसाव इस्फहान प्रांत में रिवोल्यूशनरी गार्ड की एक कार्यशाला में हुआ और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरकारी टेलीविजन की खबर में यह नहीं बताया गया कि लोग कैसे घायल हुए या अन्य विवरण नहीं दिया गया।

 

गैस रिसाव ऐसे समय हुआ है जब 31 जुलाई को ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनिया की हत्या के बाद से तनाव बना हुआ है। ईरान ने हनिया की हत्या के लिए इजराइल पर आरोप लगाया है, लेकिन इजराइल ने हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। ईरान के शीर्ष अधिकारियों ने हनिया की हत्या के लिए इजराइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने का संकल्प लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News