10 बच्चों का बाप बेटियों को बनाता था हवस का शिकार, तंग आकर नाबालिग बहनों ने बाइक से पैट्रोल लिया और.....
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 02:15 PM (IST)
Peshawar: पाकिस्तान (Pakistan) में दो नाबालिग बहनों ने पिता की हरकतों से तंग आकर ऐसा कदम उठाया कि पूरा देश दहल गया। यह भयानक घटना सामने आई है पंजाब प्रांत में जहां दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता को जिंदा जलाकर मार डाला। पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी कि उनका पिता अपनी बेटियों का यौन उत्पीड़न करता था। तंग आकर दोनों बहनों ने यह कदम उठाया। घटना के बाद बवाल मचा हुआ है।
What people, what culture! 😳
— Angry Saffron (@AngrySaffron) January 7, 2025
SICK!
Lahore, Pakistan: Two sisters, aged 12 and 15, burned their father Ali Akbar to death after continously enduring rape from him.
They used petrol from his bike to set him alight while he slept.
Akbar, 48, with three marriages and 10 kids,… pic.twitter.com/xCK8wTh4wE
पुलिस ने बताया कि उसकी तीन शादियों से 10 बच्चे हैं। यह घटना सोमवार को लाहौर से लगभग 80 किलोमीटर दूर गुजरांवाला के मुगल चौक में घटी। पुलिस ने बताया कि 48 वर्षीय अली अकबर ने तीन शादियां की थीं और उनसे उसके 10 बच्चे थे। अकबर की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी दो पत्नियां और बच्चे किराए के मकान में रह रहे हैं। पुलिस के अनुसार, सोमवार को जब अकबर सो रहा था, तब उसकी 12 और 15 वर्षीय बेटियों ने पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगा दी। वह गंभीर रूप से झुलस गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
दोनों लड़कियों को हिरासत में ले लिया गया है और उन्होंने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उनके पिता उनका यौन उत्पीड़न करते थे। उन्होंने कहा, "बाप के वहशीपन से तंग आकर हम दोनों ने उसको मारने की योजना बनाई थी। हमने उनकी (बाइक) से पेट्रोल लिया और उन पर छिड़क कर आग लगा दी। " पुलिस ने यह भी कहा कि हत्या का मामला दर्ज करने से पहले वे मृतक की दोनों पत्नियों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं।