बर्फीले तूफान की चपेट में आने से दो चीनी पर्वतारोहियों की मौत

punjabkesari.in Friday, May 05, 2017 - 02:38 PM (IST)

बीजिंग: चीन के उत्तर पश्चिमी शांक्सी प्रांत में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से कम से कम 2 पर्वतारोहियों की मौत हो गई और एक अन्य लापता है। 

स्थानीय बचाव दल के प्रमुख डुआन झिजुन के मुताबिक,8 पर्वतारोहियों का एक समूह शांक्सी प्रांत के बाआेजी शहर में स्थित ताईबाईशान पर्वत पर चढ़ रहे थे, तभी वे एक बर्फीले तूफान की चपेट में आ गए। वे एक मई को सार्वजनिक छुट्टी के दिन इकट्ठा हुए थे। दो शवों को बरामद कर लिया गया है और कम से कम एक व्यक्ति लापता है।

डुआन के हवाले से सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा है कि उनकी पहचान अभी की जानी है। दल के पांच लोग बच गए हैं। बचावकर्ताओं ने कहा कि वहां पर कई अन्य दल थे जो छुट्टी के दिन क्विनलिंग पर्वत पर चढ़ाई कर रहे थे । लिहाजा और लोगों के लापता होने का अंदेशा है। 10 बचाव कर्मी पर्वतों में खोज कर रहे हैं और स्थानीय सरकार ने 50 से ज्यादा स्टाफ और बचावकर्मियों को उनकी सहायता करने के लिए भेजा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News