पाकिस्तान में एटीएम धोखाधड़ी के लिए दो चीनी नागरिकों को जेल

punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2018 - 10:14 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान की एक अदालत ने सोमवार को एटीएम धोखाधड़ी मामले में शामिल होने पर दो चीनी नागरिकों को एक साल कारावास की सजा सुनाई और 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया है। इससे पहले एटीएम में कथित हेरफेर (स्कीमिंग) के लिए चार लोगों को पकड़ा गया था। फेडरल जांच एजेंसी (एफआईए) के अनुसार, संदिग्ध एटीएम मशीनों में गड़बड़ी करके पैसे निकालने में शामिल थे।

पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो टीवी ने कहा कि एफआईए ने अदालत को बताया किया कि दो विदेशी संदिग्धों को कराची के अब्दुल्लाह हारुन रोड पर एटीएम में स्कीमिंग उपकरण लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। रपट में कहा गया है कि जिला अदालत ने दो चीनी नागरिकों को एक साल की कैद की सजा और एटीएम हेरफेर घटना में शामिल होने पर प्रत्येक पर 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News