ब्रिटेन के बाद जर्मनी में आए कोविड-19 के नए वैरिएंट 'ओमिक्रोन' के दो मामले

punjabkesari.in Sunday, Nov 28, 2021 - 03:55 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: जर्मनी ने शनिवार को कोविड-19 के नए 'ओमिक्रोन' वेरिएंट के पहले दो मामलों की सूचना दी। स्पुतनिक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार दोनों मामले म्यूनिख में सामने आए हैं। नए स्ट्रेन से अनुबंधित दोनों व्यक्ति दक्षिण अफ्रीकी गणराज्य से लौटे हैं। 

इससे पहले दिन में यूनाइटेड किंगडम ने भी ओमिक्रोन वेरिएंट के पहले दो मामलों की सूचना दी थी। नए संस्करण के बारे में रिपोर्टों के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोपीय संघ, कनाडा, इज़राइल, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों ने स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को लेकर कई दक्षिणी अफ्रीकी देशों से यात्रा प्रतिबंधित कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News