चीनी ऑनलाइन मंच पर दो 747 जेट विमानों की हुई नीलामी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2017 - 09:55 PM (IST)

बीजिंग: चीनी ऑनलाइन बिक्री पोर्टल ताओबाओ ने मंगलवार को करीब पांच करोड़ डॉलर में दो विशाल बोइंग 747 जेट विमानों की नीलामी की। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार चीनी विमान मालवाहक कंपनी एसएफ एयरलाइंस ने 4.8 करोड़ डॉलर में ये दोनों विमान खरीदे। 

अब बंद हो चुकी जाडे कार्गो इंटरनेशनल कंपनी के तीन बोइंग 747 विमानों बेचने की छह कोशिशें पिछले दो साल के दौरान विफल रहने के बाद शेनझे की एक अदालत ने उन्हें ऑनलाइन नीलाम करने का फैसला किया। ये जेट विमान ताओबाओ पर सोमवार को ही बिक्री के लिए रखे गए थे। यह पोर्टल खाद्य वस्तुओं एवं स्टेशनरी से लेकर विशाल मालवाहक विमानों तक हर चीजें बेचता है और अरबों डॉलर की लेन-देन करता है।

तीसरा विमान इसलिए नहीं बिका क्योंकि उसकी नीलामी के लिए एकमात्र खरीददार आगे आया। ताओबाओ चीन में काफी लोकप्रिय ई वाणिज्य की विशाल कंपनी अलीबाबा का बिक्री मंच है।  
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News