अमरीकी वित्त मंत्री ने अफवाहों को किया खारिज, कहा-चीनी निवेश पर नहीं लगेगा प्रतिबंध

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 05:15 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीकी कंपनियों में चीनी निवेश और चीन को तकनीक के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी की खबरों को अमरीका ने सिरे से खारिज कर दिया है।  अमरीका के वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन ने ट्वीट में कहा कि इस तरह की खबरें भ्रामक, गलत और झूठी हैं। उनका कहना है कि जिसने भी इस तरह के समाचार जारी किए हैं, वे लगता है विषय को ठीक से नहीं समझते हैं।

जो भी बयान जारी किया जाएगा वह सिर्फ चीन के लिए नहीं होगा बल्कि उन सभी देशों के लिए होगा, जो हमारी प्रौद्योगिकियों को चुराने की कोशिश करते हैं। गौरतलब है कि कुछ मीडिया से सोमवार को खबरें आई थी कि अमरीका चीनी निवेश पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद से शेयर बाजारों की स्थिति खराब हो गई है।

  माना जा रहा है कि इस कदम से दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध और तेज हो जाएगा। व्हाइट हाउस ने मई के अंत में चीनी उत्पादों पर शुल्क लगाने की घोषणा की थी और इसके बाद 30 जून तक निवेश अंकुश तथा विस्तारित निर्यात नियंत्रण जैसे उपायों की घोषणा की जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News