तुर्की सरकार ने आपातकाल हटाने पर जताई सहमति

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 02:33 PM (IST)

इस्ताम्बुलः तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्डोगान और उनकी सरकार के गठबंधन सहयोगियों ने देश से आपातकाल हटाने पर सहमति जतायी है। सबाह समाचारपत्र ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। समाचारपत्र ने हालांकि अपनी रिपोर्ट में विस्तृत विवरण नहीं दिया है और न ही जानकारी के स्त्रोत का जिक्र किया है। तुर्की में मौजूदा आपातकाल की अवधि जुलाई में समाप्त होने जा रही है। 

तुर्की में जुलाई 2016 को आपातकाल लगाया गया था और इसकी अवधि प्रत्येक तीन महीने के लिए बढ़ायी जाती रही। एर्डोगन और सरकार के गठबंधन सहयोगी पार्टी एमएचपी नेता डेवलेट बहसेली के बीच बुधवार को यहां एक बैठक हुई। एर्डोगान ने कहा है कि आपातकाल अब इसी महीने हटा लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News