तुर्की के राष्ट्रपति ने मुस्लिम अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर यूनान पर साधा निशाना

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2022 - 11:09 AM (IST)

 इस्तांबुलः  तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन ने यूनान के थरेस क्षेत्र में बसे मुस्लिम अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन करने को लेकर रविवार को एथेंस की आलोचना की। लौसाने संधि की 99वीं वर्षगांठ पर एर्दोआन ने एथेंस पर आरोप लगाया कि वह यूनान के थरेस क्षेत्र में निवास करने वाले मुस्लिम अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन कर रहा है।

 

थरेस में रहने वाले मुसलमान प्रांत की आबादी का करीब 32 फीसदी हिस्सा हैं, उनके अलावा प्रांत में तुर्क, रोमा और बुल्गारियाई भाषी पोमाक निवास करते हैं। राष्ट्रवादी नेता ने कहा, ‘‘संधि में उल्लिखित शर्तें, विशेष रूप से तुर्क अल्पसंख्यकों के अधिकारों को नजरअंदाज किया जा रहा है या फिर जानबूझकर उन्हें खत्म किया जा रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश के लिए इस हालात को स्वीकार करना संभव नहीं है, यह अच्छे पड़ोंसियों के बीच संबंधों के लिए सही नहीं है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News