अंकारा : बम धमाके के बाद तुर्की ने इराक पर किए हवाई हमले

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2016 - 04:03 PM (IST)

बगदाद:अंकारा में बम धमाके के कुछ ही घंटों बाद तुर्की ने उत्तरी इराक पर हवाई हमले किए है । जानकारी के मुताबिक राजधानी अंकारा में तुर्की सेना को निशाना बनाकर किए गए कार बम विस्फोट में कम से कम 28 लोगों की मौत की घटना के बाद तुर्की ने गैरकानूनी घोषित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के उत्तरी इराक के शिवरों पर हवाई हमला किया। 

पी.के.के. के उत्तरी इराक के जिन शिविरों पर हमला किया गया उनमें 60 से 70 के बीच आतंकवादी मौजूद थे । इनमें आतंकवादियों के कुछ वरिष्ठ कमांडर भी थे जिन्हें लक्ष्य कर हवाई हमला किया गया जिसमें 70 आतंकियों को मार गिराया गया । तुर्की के पीएम अहमत दावुतोगलू ने बताया कि कि हमले में सीरिया की कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट का हाथ है और इसके नौ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है । 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News