तुर्की ने इस्तांबुल में 54 आई.एस संदिग्धों को लिया हिरासत में

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 04:15 PM (IST)

इस्तांबुलः तुर्की की पुलिस ने इस्तांबुल में इस्लामिक स्टेट पर शिकंजा कसने के लिये चलाए गए अभियान के तहत उसके 54 सदस्यों को हिरासत में ले लिया है। निजी डोगन एजेंसी ने आज यह जानकारी दी। एजेंसी ने कहा कि आतंकवाद निरोधी पुलिस ने सोमवार को करीब एक दर्जन जिलों में 19 ठिकानों पर छापेमारी की और 54 संदिग्धों को हिरासत में लिया। इन लोगों को पूछताछ के लिये शहर के पुलिस मुख्यालय में लाया गया। 

पुलिस को शक है कि ये लोग पड़ोस के सीरिया जाने की तैयारी कर रहे थे। तुर्की ने जेहादी समूहों के खिलाफ हाल में अपने अभियान को तेज किया है । इन जेहादी समूहों पर तुर्की में कई हमलों को अंजाम देने का आरोप है। अप्रैल में पुलिस ने आईएस के चार संदिग्धों को हिरासत में लिया था इनमें सीरिया के देर एज्जोर प्रांत का तथाकथित प्रभारी अमीर भी शामिल था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News