भूकंप के झटकों से फिर दहला तुर्किये और सीरिया, अब तक 3 की मौत...200 से ज्यादा घायल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 08:35 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: तुर्किये में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। देश के गृह मंत्री सुलेमान सोयलु ने बताया कि सोमवार को तुर्किये और सीरिया में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 213 लोग घायल हो गए। भूकंप में ध्वस्त हुईं तीन इमारतों में खोज और बचाव कार्य जारी है। इन इमारतों में कुल पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है।

 

भूकंप के ताजा मामले ने तुर्किये और सीरिया के उन कुछ हिस्सों को फिर दहला दिया, जो दो हफ्ते पहले बड़े पैमाने पर आए भूकंप से तबाह हो गए थे। उस भूकंप में लगभग 45,000 लोग मारे गए थे। अधिकारियों ने कहा कि कई इमारतें ढह गईं और उनमें रहने वाले लोग फंस गए।

 

दोनों देशों में कई लोग घायल हुए हैं, लेकिन मृतकों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई। सोमवार को आए भूकंप का केंद्र तुर्किये के हाते प्रांत का डेनफे शहर था, जो छह फरवरी को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News