भूकंप के तेज झटकों से फिर दहला तुर्किए, रिक्टर स्केल पर 5.5 रही तीव्रता

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 04:47 PM (IST)

 इंटरनेशनल डेस्कः तुर्किये में शनिवार को एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) ने बताया कि  मध्य तुर्किये क्षेत्र में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया है।  EMSC के मुताबिक, भूकंप 10 किमी (6.21 मील) की गहराई पर था। बता दें कि तुर्किये और सीरिया में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

 

अब तक 50,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्किये में अकेले 44,000 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है। डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी (AFAD) ने बताया था कि भूकंप के कारण तुर्किये में शुक्रवार रात तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 44,218 हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News