थाईलैंडः 1 माह तक गुफा में ही रहेगी जिंदा मिली फुटबाल टीम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 11:42 AM (IST)

 माई साईः उत्तरी थाइलैंड की एक गुफा में फंसी  फुटबॉल टीम  के 12 बच्चे और उनके फुटबॉल कोच बेशक जिंदा मिल गए हैं लेकिन अभी ऑपरेशन पूरा नहीं हुआ है। दरअसल, बढ़ता पानी का स्तर और कीचड़ की वजह से बच्चों को बाहर लाना संभव नहीं है। गोताखोरों का कहना है कि अभी इन बच्चों को गुफा से बाहर निकालने में लगभग एक महीने का समय लग सकता है। इन बच्चों की उम्र 11 से 16 साल के बीच है और साथ में एक कोच है जो 25 साल का है। 

एक ऑस्ट्रेलियाई गोताखोर पीटर वोल्फ ने बताया कि इन 12 बच्चों और उनके कोच को बचाने में लगभग एक महीने का समय लग जाएगा। इसकी वजह यह है कि इन बच्चों को तैरना नहीं आता। गवर्नर ओसोतानाकोर्न ने कहा कि मिशन अभी पूरा नहीं हुआ है। हम गुफा के अंदर मेडिकल टीम भेजेंगे ताकि बच्चों की सेहत सुधर सके। इतना ही नहीं जल्द से जल्द गुफा में भरा पानी निकालने की कोशिश की जाएगी, जिसके बाद बच्चों को बाहर लाया जा सकेगा। खबरों के मुताबिक, गोताखोर इन बच्चों को तैराकी भी सिखा सकते हैं ताकि इन्हें पानी के बीच से बाहर लाया जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News