होटल ट्रंप का, सामान विदेशी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2017 - 01:06 PM (IST)

न्यूयॉर्क:अमरीकी राष्ट्रपति वैसे तो अपने हर संबोधन में ये कहते हुए नजर आए है कि कारोबार,कर,आव्रजन और विदेश मामलों पर लिया गया हर फैसला अमरीका के हित में लिया जाएगा।लेकिन एक रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है कि ट्रंप के इंटरनेशनल होटल के कमरों में इस्तेमाल की जा रही एक-एक चीज अमरीका के बाहर बनी है।


'द मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक,वाशिंगटन डीसी में ट्रंप के इंटरनेशनल होटल के कमरों में इस्तेमाल की जा रही एक-एक चीज अमरीका के बाहर बनी है।बता दें कि अपने चुनावी प्रचार के दौरान मेक्सिको के लोगों को रेपिस्ट और हत्यारा कहने वाले ट्रंप के होटल में गेस्ट रूम में सेमसंग टीवी सेट रखे हैं जो सीमावर्ती मेक्सिको के तिजुआना में बने हुए हैं। 


होटल के कमरों में बेड पर इटली का लिनेन बिछा है।लंदन की बनी कांसे से मढ़ी हुई बिन,चीन में बने हुए टॉवेल,कनाडा की टायलेटरीज,जर्मनी के कप,स्विट्जरलैंड का फ्रिज,ब्रिटेन में बने कांसे के टिशु बॉक्स कवर,बाथरूम एक्सेसरीज।इतना ही नहीं ट्रंप ने कारोबारी जगत से भी ये आह्वान किया है कि वे अमरीकी चीजों को खरीदें और अमरीका के लोगों को ही रोजगार दें।मुस्लिमों और भारतीयों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की बात करने वाले ट्रंप के होटल के कमरों में सभी धर्म की सामग्री उपलब्ध है जिसमे गीता और कुरान के साथ अन्य धर्मो के ग्रंथ भी मौजूद हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News