‘फेसबुक लाइव’ के जरिए ट्रंप अभियान ने जुटाए 90 लाख डॉलर

punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2016 - 05:07 PM (IST)

वाशिंगटन: राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप के अभियान ने बताया कि प्रतिद्वंद्वियों की तीसरी और अंतिम बहस के दौरान उसने फेसबुक लाइव कार्यक्रम के जरिए 15,000 से अधिक दानदाताओं से 90 लाख डॉलर की राशि एकत्र की।

ट्रंप अभियान ने एक बयान में कहा,‘‘मिस्टर ट्रंप के समर्थन में भारी समर्थन ने प्रभावशाली तरीके से धन एकत्र करने के प्रयास की आेर भी प्रेरित किया जिससे 15,000 से अधिक दानदाताओं के योगदान से 90 लाख डॉलर जुटाया गया।’’उसने बताया है कि राष्ट्रपति पद के लिए पहली बहस के बाद पहले फेसबुक लाइव कार्यक्रम को 2.4 करोड़ लोगों ने देखा।यह 8.8 करोड़ वीडियो व्यू के बराबर है जिनमें से 91 प्रतिशत नए उपयोगकर्ता थे।अभियान ने बताया कि इन दर्शकों ने 11.8 करोड़ मिनट की सामग्री देखी जो 22 साल के बराबर समय है जो कार्यक्रम की पहुंच की ताकत दिखाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News