‘ट्रम्प ने दी Tax मामले को लेकर जैसे को तैसा व्यवहार की चेतावनी’

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 12:28 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह मुक्त व्यापार चाहते हैं लेकिन यह भी चाहते हैं कि वह निष्पक्ष हो। हालांकि उन्होंने चेताया है कि अगर कोई अमेरिका पर कर लगायेगा तो वह भी उन देशों के ऊपर कर लगाएंगे।

ट्रम्प ने कल व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि आप जानते हैं कि यूरोपीय संघ (ईयू) समेत सभी देश पांच गुणा कर लगाते हैं। हम उनके (अन्य देशों के) ऊपर जो कर लगाते हैं उसका पांच गुणा वह अमेरिका पर कर लगाते हैं। मैं ‘ जैसे को तैसा ’ में यकीन करता हूं। 

उन्होंने कहा कि अगर आप पांच गुणा कर लगाने वाले हैं तो हमलोग भी आपके ऊपर पांच गुणा कर लगायेंगे। अब तक यह किसी ने नहीं किया।(अमेरिका का) कोई राष्ट्रपति ऐसा नहीं कर पाया। लेकिन अब ऐसा होने जा रहा है। उत्तर अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते (एनएएफटीए) को अमेरिका के लिये सबसे बुरा समझौता बताते हुए ट्रम्प ने कहा कि लोग अब यह सब समझ रहे हैं।    
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News