शर्तों के साथ पैरिस जलवायु समझौते में शामिल होने को तैयार ट्रंप

punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2018 - 12:32 PM (IST)

वॉशिंगटनः पिछले साल जून में पैरिस जलवायु समझौते को अमरीकी अर्थव्यवस्था के लिए ‘बेकार संधि’ बताकर  इस से बाहर होने वाले अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ शर्तों के साथ समझौते में फिर से शामिल होना चाहते हैं। रविवार को प्रसारित अपनी टिप्पणी में राष्ट्रपति ने कहा कि यदि इस संधि में कुछ जरूरी बदलाव कर दिए जाएं, तो अमरीका इसमें शामिल हो जाएगा।

 पैरिस जलवायु समझौते  से बाहर होने के बाद ट्रंप को विश्व स्तर पर आलोचना का शिकार होना पड़ा था। अपने पूर्ववर्ती बराक ओबामा द्वारा हस्ताक्षरित इस ऐतिहासिक समझौते पर आलोचनाओं से बेपरवाह ट्रंप ने कहा कि वह इस करार पर हस्ताक्षर करने को तैयार हैं, बशर्ते कि उसमें संशोधन किए जाएं। शनिवार को प्रसारित लंदन के एक टीवी इंटरव्यू में अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह करार हमारे लिए बहुत बड़ी आपदा साबित होता।

उन्होंने मौजूदा संधि को अमरीका के लिए खौफनाक और अनुचित बताते हुए कहा कि यदि वह इसे एक अच्छा समझौता बनाएं, तो हम उसमें लौटने के लिए हमेशा तैयार हैं। गौरतलब है कि 2015 में पैरिस में व्यापक विचार-विमर्श के बाद इस ऐतिहासिक समझौते को 197 देशों ने अपनी मंजूरी दे दी थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News