नवंबर में फ्रांस, अर्जेंटीना की यात्रा करेंगे ट्रंप, आसियान में नहीं लेंगे भाग

punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 10:00 AM (IST)

वाशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नवंबर में फ्रांस और अर्जेंटीना की यात्रा करेंगे, वहीं सिंगापुर में होने वाले आसियान सम्मेलन का हिस्सा नहीं बनेंगे। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को घोषणा की कि ट्रंप पेरिस में प्रथम विश्व युद्ध के विराम के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित 11 नवंबर के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उसके बाद वह ब्यूनस आयर्स रवाना होंगे और वहां जी-20 सम्मेलन में शिरकत करेंगे। 

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति सिंगापुर में दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संघ (आसियान) सम्मेलन तथा ईस्ट एशिया शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे। वह पापुआ न्यू गिनी में होने वाली एशिया प्रशांत आॢथक सहयोग की बैठकों में भी हिस्सा नहीं लेंगे। सैंडर्स के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ने उप राष्ट्रपति माइक पेंस से इन सम्मेलनों में शामिल होने को कहा है।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News