मोटरसाइकिल कंपनियों को अमरीका लाने का प्रयास: ट्रंप

punjabkesari.in Thursday, Jul 05, 2018 - 01:35 AM (IST)

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन ऐसी कई मोटरसाइकिल कंपनियों से बात कर रहा है जो अपना परिचालन अमरीका लाना चाहती हैं।उल्लेखनीय है कि जानी मानी अमरीकी मोटरसाइकिल कंपनी हार्ले डेविडसन ने अपने कुछ परिचालन को बाहर ले जाने का फैसला किया है। अमरीकी शुल्कों के खिलाफ यूरोपीय संघ के प्रतिशोधात्मक करों के खिलाफ कंपनी ने यह फैसला किया है। 

कंपनी ने 25 जून को कहा कि यूरोपीय संघ द्वारा लगाए गए शुल्कों से उसकी प्रति मोटरसाइकिल औसत लागत लगभग 2200 डालर बढ़ जाएगी। इसको देखते हुए कंपनी ने अपने कुछ उत्पादन को विदेश स्थानांतरित करने का फैसला किया है। ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट किया ,‘ हार्ले डेविडसन अपने कुछ उत्पादन को अमरीका से बाहर ले जा रही है। मेरा प्रशासन अन्य मोटरसाइकिल कंपनियों के साथ काम कर रहा है जो अमरीका आना चाहती हैं। ’      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News