अमेरिका का दबाव कर रहा काम ! गाजा में थमेगा युद्ध, ट्रंप जल्द करेंगे संघर्षविराम और बंधक समझौते का ऐलान

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 11:01 AM (IST)

Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आने वाले दिनों में गाज़ा पट्टी में संघर्षविराम और इज़राइली बंधकों की रिहाई से संबंधित एक समझौते की घोषणा कर सकते हैं। अरबी भाषा के स्काई न्यूज़ नेटवर्क ने सोमवार को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। हालांकि, व्हाइट हाउस की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

 

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस प्रस्तावित समझौते में गाज़ा में जारी युद्धविराम के साथ-साथ इज़राइली बंधकों की रिहाई भी शामिल होगी। ट्रंप प्रशासन के सूत्रों ने बताया है कि राष्ट्रपति ट्रंप गाज़ा में जारी मानवीय संकट से गहराई से प्रभावित हैं और उन्होंने इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर युद्ध समाप्त करने के लिए दबाव बनाने का निर्देश दिया है। हालांकि, इज़राइल की ओर से अभी तक इस संभावित समझौते पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

इस बीच, गाज़ा में मानवीय स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से युद्धविराम की मांगें तेज़ हो रही हैं। राष्ट्रपति ट्रंप के इस संभावित कदम को मध्य पूर्व में शांति स्थापना की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, इस समझौते की सफलता और स्थायित्व के लिए सभी संबंधित पक्षों की सहमति और सहयोग आवश्यक होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News