सुप्रीम कोर्ट जज पद के लिए ट्रंप ने लिया भारतवंशी महिला का इंटरव्यू

punjabkesari.in Tuesday, Oct 30, 2018 - 02:45 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी की संघीय अपीलीय अदालत में सुप्रीम कोर्ट जज के पद के लिए भारतवंशी महिला का साक्षात्कार लिया है।  जज की ये नियुक्ति ब्रेट कावनाह के स्थान पर होनी है। मीडिया में आई एक खबर में यह दावा किया गया है। गौरतलब है कि कावानाह यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर हाल ही में विवादों में रहे थे।

समाचार वेबसाइट एक्सियोस के अनुसार डीसी सर्किट कोर्ट में न्यायाधीश के पद के लिए नेओमी जहांगीर राव (45) के नाम की सिफारिश वाइट हाउस के पूर्व वकील डॉन मैकगेन ने की। राव वर्तमान में सूचना एवं नियामक मामलों के कार्यालय की प्रशासक हैं। सूत्रों के हवाले से वेबसाइट ने बताया है कि ट्रंप उनके नाम में इसलिए दिलचस्पी ले रहे हैं कि वह कावनाह के पुराने पद पर किसी अल्पसंख्यक महिला को नियुक्त कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News