ट्रंप ने संसद में स्पीकर से की बदतमीजी, जवाब में स्पीकर ने फाड़ दी संबोधन की कॉपी (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 11:04 AM (IST)

लॉस एंजलिसः अमेरिका के राष्ट्रपति बार-बार मर्यादाओं का उल्लंघन करने व अपने अजीब रवैये कारण सोशल मीडिया के निशाने पर रहते हैं। ट्रंप द्वारा राष्ट्रगान के अपमान के वायरल वीडियो के बीच उनकी बदतमीजी व बददिमागी का एक और और वीडियो वायरल हो गया है। महाभियोग के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले ‘स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस’ के तहत संसद के दोनों सदनों के साझा सत्र को संबोधित किया।

 

यह ट्रंप का तीसरा स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन था। ट्रंप के संबोधन शुरू करने से पहले संसद के निचले सदन (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने अभिवादन के तौर पर उनसे हाथ मिलाने के लिए बढ़ाया। लेकिन ट्रंप ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद जैसे ही ट्रंप ने भाषण खत्म किया पेलोसी ने संसद में सबके सामने उनके संबोधन की कॉपी फाड़ दी।

 

बता दें कि अमेरिकी संसद के उच्च सदन- सीनेट में बुधवार को ट्रंप के महाभियोग प्रस्ताव पर वोटिंग होगी माना जा रहा है कि ट्रंप अपने खिलाफ आरोपों पर भी बोल कर सांसदों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए मना सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News