ट्रम्प ने किए अमरीका-ताइवान ट्रेवल विधेयक पर हस्ताक्षर

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 10:06 AM (IST)

वाशिंगटनः चीन के विरोध के बाद भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी अधिकारियों को ताइवान के अपने समकक्ष अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए वहां जाने की इजाजत देने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिया। राष्ट्रपति कार्यालय ने कल बताया बताया कि ट्रम्प अगर इस विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं करते तो भी गैर बाध्यकारी यह अधिनियम शनिवार से प्रभावी हो जाता।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कल बताया कि चीन ने इस विधेयक का विरोध किया था और अमेरिका से अपील की थी कि वह ‘वन चाइना’ नीति का पालन करें तथा ताइवान के साथ आधिकारिक आवाजाही को बंद करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News