ट्रंप ने वेनेजुएला पर सर्जिकल स्ट्राइक को ठहराया सही, कहा- अमेरिका में घुसने से पहले 2 बार सोचेंगे

punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 11:28 AM (IST)

Washington:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को वेनेजुएला के एक गिरोह पर किए गए घातक सैन्य हमले को उचित ठहराया और कहा कि यह लातिन अमेरिकी मादक पदार्थ गिरोहों को कड़ा संदेश देने के लिए जरूरी था। ट्रंप ने कहा कि यह कार्रवाई मादक पदार्थ तस्करों को अमेरिका में नशीले पदार्थों की तस्करी करने की दोबारा कोशिश करने से पहले सोचने पर मजबूर करेगी।

 

ट्रंप ने व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में पोलैंड के राष्ट्रपति कैरोल नावरॉकी की मेजबानी करते हुए कहा, ‘‘हमारे देश में बहुत से लोगों को मारने के लिए भारी मात्रा में मादक पदार्थ आ रहे थे, और हर कोई इसे अच्छी तरह से समझता है।'' मंगलवार का हमला अमेरिका की सामान्य मादक पदार्थ रोकथाम रणनीति से अलग था और यह ऐसे समय हुआ जब ट्रंप ने वेनेजुएला के पास जलक्षेत्र में नौसेना की तैनाती बढ़ाई है।

 

बुधवार को विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी चेतावनी दी कि ऐसे अभियान दोबारा चलाए जाएंगे। रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो अपने देश को “मादक पदार्थ राष्ट्र के सरगना” की तरह चला रहे हैं। हालांकि, सरकार ने यह साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं दिया कि जिन लोगों पर हमला किया गया, वे वेनेजुएला के गिरोह ‘ट्रेन डी अरागुआ' से जुड़े थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News