ट्रंप का चीन पर कड़ा रुखः बोले- दुनिया को गुलाम बनाना चाहते जिनपिंग, अमेरिका सिखाएगा सबक
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 02:55 PM (IST)
Washintion:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि चीन दुनिया को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है और Rare Earth मिनरल्स पर बढ़ाया गया प्रतिबंध इस दिशा का पहला संकेत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिका इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और चीन की योजना दुनिया भर के देशों के लिए कठिनाइयां पैदा कर सकती है।
ट्रंप ने घोषणा की कि 1 नवंबर 2025 से चीन पर 100 फीसदी टैरिफ लागू किया जाएगा, जो मौजूदा टैक्स के अतिरिक्त होगा। इसके अलावा अमेरिका क्रिटिकल सॉफ्टवेयर पर एक्सपोर्ट कंट्रोल भी लागू करेगा। यह कदम चीन द्वारा Rare Earth मिनरल्स और अन्य महत्वपूर्ण वस्तुओं के निर्यात पर रोक लगाने के जवाब में उठाया गया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि चीन के हालिया कदम दुनिया भर के बाजारों को बाधित करेंगे और यह “अत्यंत आक्रामक और शत्रुतापूर्ण” कदम है। उन्होंने कहा कि अन्य देशों ने भी इस रवैये पर नाराजगी जताई है। ट्रंप ने कहा, “मुझे हमेशा से लगता था कि चीन घात लगाए बैठा है, और Rare Earth निर्यात प्रतिबंध इसके संकेत हैं। अमेरिका चीन को दुनिया को गुलाम बनाने की अनुमति नहीं देगा। यह योजना काफी समय से चल रही थी और अब स्पष्ट हो चुकी है।”
राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि अमेरिका के पास चीन से कहीं अधिक मजबूत और दूरगामी अधिकार हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका की रणनीति पूरी तरह तैयार है और चीन के कदमों को नियंत्रित करने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा।ट्रंप ने कहा कि दक्षिण कोरिया में APEC बैठक में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने की योजना अब संदिग्ध है। अमेरिका का अगला कदम इस पर निर्भर करेगा कि चीन इस आदेश पर कैसे प्रतिक्रिया देता है।
