ट्रंप की हमास को खुली चेतावनी- सभी इजराइली बंधक शनिवार तक रिहा न किए तो ‘आ जाएगी ‘तबाही ''

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 11:54 AM (IST)

 

 Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर हमास सभी बंधकों को शनिवार दोपहर तक रिहा नहीं करता है तो इजराइल और हमास के बीच हुआ संघर्षविराम समझौता रद्द कर दिया जाना चाहिए। ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह अंततः इजराइल पर निर्भर करता है। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शेष बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो ‘‘तबाही आ जाएगी''। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें आशंका है कि कई लोग मारे गए हैं। हालांकि ट्रंप ने यह भी कहा, ‘‘यह मैं अपनी तरफ से बोल रहा हूं। इजराइल इससे असहमत भी हो सकता है।'' 

 
यह भी पढ़ेंः-सऊदी की छात्रा को एक ट्वीट के लिए मिली 34 साल की सजा, लेकिन अब...     
 

ट्रंप ने कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि अगर शेष बंधकों को जल्द रिहा नहीं किया गया, तो हालात और बिगड़ सकते हैं। उन्होंने आशंका जताई कि कई लोग मारे जा सकते हैं। हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा,  "मैं अपनी राय दे रहा हूं, इजरायल चाहे तो इसे खारिज कर सकता है।" हमास के प्रवक्ता ने सोमवार को आरोप लगाया कि इजरायल युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है, जिसके चलते अगली बंधकों की रिहाई में देरी होगी। इजरायल और हमास के बीच छह सप्ताह के युद्ध विराम के तहत 7 अक्टूबर 2023 के हमले में पकड़े गए बंधकों की अदला-बदली की जा रही है।


यह भी पढ़ेंः- प्रवासियों की हत्या और मानव तस्करी का भयावह मामला उजागर ! खेत में मिली दो कब्रें, पुलिस ने खोदीं तो निकली 49 लाशें

इस दौरान हमास अब तक 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में दर्जनों बंधकों को रिहा कर चुका है।  युद्ध विराम लागू होने के बाद दोनों पक्षों ने पांच बार कैदियों और बंधकों की अदला-बदली की है। अब तक 21 इजरायली बंधकों और 730 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया है। अगले चरण में शनिवार को तीन इजरायली बंधकों के बदले सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई प्रस्तावित थी। हमास की सैन्य शाखा अल-क़स्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबेदा ने सोमवार को कहा कि इजरायल पिछले तीन हफ्तों से युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है। इसी कारण शनिवार को तय बंधकों की रिहाई में देरी होगी।

यह भी पढ़ेंः-आस्ट्रेलिया में तीसरी बार खिला सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल    
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News