अमेरिका का हमास को सख्त अल्टीमेटम-  सभी इजराइली बंधकों को तुरंत रिहा करो वर्ना...''

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 12:18 PM (IST)

International Desk: गाजा पट्टी में जारी संघर्ष और कैदियों की अदला-बदली के बीच अमेरिका ने हमास को कड़ी चेतावनी दी है । अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि  "हमास को अब सभी बंधकों को बिना किसी देरी के रिहा करना होगा वर्ना इसके गंभीर परिणाम हो  सकते हैं।" उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख को दोहराते हुए कहा कि  "राष्ट्रपति की मंशा स्पष्ट है  हमास को सभी बंधकों को रिहा करना ही होगा!" अमेरिका की यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब  इज़राइल और हमास के बीच संघर्ष विराम वार्ता  जारी है और बंधकों और कैदियों की अदला-बदली चल रही है।  


यह भी पढ़ेंः-7.6 तीव्रता भूकंप के झटकों से दहला कैरेबियाई द्वीप,  सुनामी से तबाही की चेतावनी

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर व्हाइट हाउस की आधिकारिक पोस्ट  को साझा करते हुए कहा,   "हमास को अब और देरी नहीं करनी चाहिए। सभी बंधकों को तुरंत छोड़ना ही एकमात्र विकल्प है।" जानकारों का मानना है कि अमेरिका अब इस मामले को लेकर बेहद गंभीर रुख अपना रहा है और हमास पर दबाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। इससे पहले  इज़राइली सरकार ने पुष्टि की कि गाजा में हमास ने तीन इज़राइली बंधकों को रिहा कर दिया है। इन बंधकों के नाम  एली शरबी, ओहद बेन अमी और ओर लेवी  हैं, जिन्हें 7 अक्टूबर 2023  को हमास ने अपने हमले के दौरान अगवा कर लिया था।


यह भी पढ़ेंः-प्लेन क्रैश में मारे गए सवार सभी लोगों के शव बरामद, बर्फ से ढके समुद्र में मिला विमान का मलबा

 

 हमास ने इन बंधकों को  रेड क्रॉस के हवाले किया, जिसके बाद इज़राइली सेना ने उन्हें सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया। तीनों को मेडिकल जांच  के लिए ले जाया गया और जल्द ही उन्हें  16 महीने की कैद के बाद अपने परिवारों से मिलने दिया जाएगा। हालांकि, रिहाई से पहले हमास ने इन तीनों बंधकों को सैकड़ों लोगों की भीड़ के सामने पेश किया और सार्वजनिक रूप से बयान देने के लिए माइक दिया।  इस पर इज़राइल ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे  "स्वीकार्य नहीं" करार दिया। इज़राइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस पर बयान जारी कर कहा, "हम शनिवार को सामने आए इन चौंकाने वाले दृश्यों को स्वीकार नहीं करेंगे।"  हालांकि, बयान में यह नहीं बताया गया कि इज़राइल इस पर कोई कार्रवाई करेगा या नहीं।

यह भी पढ़ेंः-डाक्टरों का नया चमत्कार ! सुअर की किडनी लगाकर बचाई इंसान की जान, मरीज स्वस्थ होकर लौटा घर
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News