हमास के समलैंगिक सैनिक ने बंधक इजरायली पुरुषों का किया रेप, मिली क्रूर मौत

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 01:00 PM (IST)

Gaza: हाल ही में सामने आए गुप्त दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि हमास के एक समलैंगिक सैनिक ने इजरायली बंधकों के साथ रेप किया था, जिसके बाद संगठन ने उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हमास के पास 94 ऐसे लड़ाकों की सूची थी, जो समलैंगिक गतिविधियों में लिप्त थे । इनमें से कई को गंभीर यातनाएं दी गईं और कुछ को मौत की सजा भी दी गई।  

 

 ऐसे उजागर हुआ  मामला   
7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमले के बाद, हमास ने सैकड़ों इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था। इनमें **पुरुष, महिलाएं और बच्चे  शामिल थे।  गुप्त दस्तावेजों के अनुसार  बंधक बनाए गए इजरायली पुरुषों के साथ यौन उत्पीड़न किया गया।  - हमास के एक समलैंगिक लड़ाके ने कथित तौर पर बंधकों के साथ बलात्कार किया।  जब हमास के शीर्ष कमांडरों को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने आरोपी की पहचान कर क्रूरतापूर्वक उसकी हत्या कर दी । न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि  हमास के भीतर 94 सैनिक समलैंगिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए ।  इन सैनिकों पर गंभीर आरोप लगे, जिनमें बार-बार ईश्वर को कोसना, सोशल मीडिया पर रोमांटिक संबंध रखना,  अनैतिक और विचलित व्यवहार दिखाना  शामिल हैं।  हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि हमास ने इन सभी 94 लड़ाकों के साथ क्या किया।  

 ये भी पढ़ेंः- UN चीफ ने गाजा "कब्जे" की बात पर ट्रंप को लगाई फटकार, मामले में चीन भी कूदा, बोला- यह सुझाव...

 

 गाजा में समलैंगिकता का अंजाम  
गाजा में समलैंगिकता को अपराध माना जाता है, और इसके लिए लंबी जेल सजा या मौत की सजा दी जाती है।  2016 में, हमास कमांडर महमूद इश्तवी को समलैंगिक संबंध रखने के आरोप में मौत के घाट उतार दिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसे एक साल तक अमानवीय यातनाएं दी गईं फिर उसके  अंगों को बांधकर लटकाया गया और अंततः  सीने में तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।  


 ये भी पढ़ेंः-वर्किंग ऑवर को लेकर एलन मस्क बोले- कर्मचारी रोज 17 घंटे करें काम, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

 

 हमास का सख्त रुख 
हमास हमेशा से समलैंगिकता के खिलाफ कड़े प्रतिबंध  लगाता रहा है। संगठन की कट्टर विचारधारा के अनुसार, समलैंगिक संबंध रखना एक बड़ा अपराध है और इसे सख्त सजा के योग्य माना जाता है ।   संगठन के गुप्त दस्तावेजों में बताया गया कि जिन सदस्यों पर समलैंगिकता का संदेह था, उन्हें या तो मौत दी गई या गंभीर यातनाओं से गुजरना पड़ा।    गाजा में  एलजीबीटी समुदाय के लोगों को समाज में खुलकर रहने की इजाजत नहीं है और इस तरह के मामलों पर अक्सर हिंसक प्रतिक्रिया देखने को मिलती है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News