ट्रंप का सलाहकारों को निर्देश- अगर ईरान मेरी हत्या करोे तो उसे तबाह कर दें

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 10:52 AM (IST)

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अपने सलाहकारों को निर्देश दिए हैं कि अगर ईरान उनकी हत्या करता है तो उसे तबाह कर दिया जाए। ईरान पर अधिकतम दबाव बनाने संबंधी शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर करने के दौरान ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर उसने (ईरान ने) ऐसा (उनकी हत्या) किया तो उसे तबाह कर दिया जाएगा।''


ये भी पढ़ेंः-200 शेफ, 1000 लिमोजिन कारें और सोने का एस्केलेटर लेकर सऊदी किंग ने किया 4 दिन का टूर

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने निर्देश दिए हैं कि अगर वे ऐसा करते हैं, तो उन्हें तबाह कर दिया जाए, जिसके बाद कुछ भी नहीं बचेगा।'' अमेरिका के न्याय विभाग ने नवंबर में आरोप लगाए थे कि राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले ईरान ने ट्रंप की हत्या की साजिश रची थी जिसे नाकाम कर दिया गया। विभाग ने आरोप लगाया था कि ईरानी अधिकारियों ने सितंबर में फरहाद शकेरी (51) नामक शख्स को ट्रंप पर नजर रखने और उनकी हत्या करने का निर्देश दिया था। शकेरी अब भी ईरान में है। 


ये भी पढ़ेंः-कनाडा में PR के लिए दो नए रास्ते खुले, भारतीयों को मिलेगा सीधा फायदा
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News