ट्रंप बोले- हम कोरोना वैक्सीन से कुछ सप्ताह दूर, जल्द बनेगी दवा
punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2020 - 08:27 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देश कोरोना की वैक्सीन बनाने से केवल कुछ सप्ताह ही दूर है और यह जल्द बना ली जाएगी। ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन के साथ मंगलवार को हुई पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान यह बात कही। उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि अब हम कोरोना की वैक्सीन से केवल कुछ सप्ताह ही दूर हैं। इसके जवाब में बिडेन ने कहा कि मैं उन पर विश्वास नहीं करता।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से 2.05 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 71 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,05,895 पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 71 लाख को पार कर 71,86,527 हो गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाकिस्तानी और अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने की बैठक, सुरक्षा सहयोग पर चर्चा

कलावा बांधने व बंधवाते समय रखें इन नियमों का ध्यान वरना दिनों में हो जाएंगे कंगाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की

Janmashtami: जीवन में कठिनाइयों का समय समाप्त नहीं हो रहा है तो...