पुतिन के घर पर 91 ड्रोन्स का हमला! भड़के ट्रंप बोले- "मुझे यह पसंद नहीं आया, मैं बहुत गुस्से में हूं"

punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 11:54 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। ट्रंप के अनुसार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें बताया कि यूक्रेन के कई ड्रोन्स ने उनके एक निजी आवास (घर) को निशाना बनाने की कोशिश की है। ट्रंप ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए इसे शांति वार्ता के लिए ठीक नहीं बताया।

ट्रंप ने बताया

 फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात से पहले ट्रंप पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह उनकी पुतिन से फोन पर बात हुई थी, जिसमें पुतिन ने खुद इस कथित ड्रोन हमले का मुद्दा उठाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News