यूक्रेन-रूस युद्ध को खत्म कराने के लिए ट्रंप की पहल, पुतिन और ज़ेलेंस्की की सीधी बातचीत की तैयारी

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 08:43 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से चल रहे युद्ध को खत्म करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। स्थिति से परिचित अधिकारियों के मुताबिक, ट्रंप चाहते हैं कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के बीच सीधी बातचीत हो। हालांकि ट्रंप खुद इस बातचीत में शुरूआत में शामिल नहीं होना चाहते। उन्होंने संकेत दिया है कि पहले दोनों नेताओं के बीच एक द्विपक्षीय बैठक होनी चाहिए, जिसके बाद वह कोई त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित कर सकते हैं।

ट्रंप बोले- "मैं पहले देखना चाहता हूं कि दोनों के बीच क्या होता है"

एक रेडियो इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि पुतिन और ज़ेलेंस्की बिना उनके मौजूदगी के पहले मिलें। उन्होंने कहा, "मैं बस देखना चाहता हूं कि दोनों के बीच क्या बातचीत होती है, इसलिए फिलहाल हम इसे स्थापित करने की प्रक्रिया में हैं।"

गौरतलब है कि अपने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने दावा किया था कि अगर वे सत्ता में लौटते हैं तो 24 घंटे के भीतर यूक्रेन-रूस युद्ध को खत्म कर देंगे। लेकिन अब वह मान रहे हैं कि युद्ध खत्म करना इतना आसान नहीं है।

व्हाइट हाउस की चुप्पी, लेकिन प्रयास जारी

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ट्रंप और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम रूसी और यूक्रेनी अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं ताकि किसी द्विपक्षीय बैठक का रास्ता निकाला जा सके। हालांकि, सार्वजनिक रूप से इस मुद्दे पर ज्यादा बातचीत को राष्ट्रीय हित के खिलाफ बताया गया है।

ट्रंप ने हाल ही में पुतिन से लगभग 40 मिनट तक फोन पर बात की है। पुतिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव के अनुसार, दोनों नेताओं ने सहमति जताई है कि रूस और यूक्रेन के बीच सीधी बातचीत के लिए वरिष्ठ प्रतिनिधियों की नियुक्ति की जाएगी।

नाटो जैसी सुरक्षा गारंटी पर भी चर्चा

ट्रंप की बैठक के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि बातचीत का मुख्य मुद्दा यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी था, ताकि रूस भविष्य में फिर से हमला न कर सके। ट्रंप ने अमेरिका की ओर से कुछ सुरक्षा गारंटी देने की पेशकश की है, लेकिन उन्होंने साफ किया कि अमेरिका अपने सैनिक यूक्रेन नहीं भेजेगा।

क्या रूस भी सुरक्षा गारंटर बनना चाहता है?

इस बीच, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि यूक्रेन के लिए जो सुरक्षा गारंटी प्रस्तावित हैं, उनमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी स्थायी सदस्य— अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और ब्रिटेन—शामिल होने चाहिए। लेकिन व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा है कि रूस का गारंटर बनना एक मज़ाक जैसा प्रस्ताव है और अमेरिका इस पर गंभीर नहीं है।

हथियार खरीदने की भी योजना

ज़ेलेंस्की ने यह भी बताया कि अमेरिका की मदद से यूक्रेन 90 अरब डॉलर के हथियार खरीदने की योजना बना रहा है। साथ ही, अमेरिका से ड्रोन खरीदने की भी बातचीत चल रही है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि यह योजना ट्रंप की पुरानी घोषणाओं से जुड़ी हुई है या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News