ट्रंप का दावा, पकड़ा गया बगदादी का मुख्य सहायक अबू जेद-अल इराकी

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 10:00 AM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड  ट्रंप ने ये दावा किया है कि आईएस के 5 मॉस्ट वांटेंड आतंकवादी पकड़े गए। इनमें अबू बकर अल-बगदादी का मुख्य सहायक अबू जेद-अल इराकी भी है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा,""आईएस के पांच मॉस्ट वांटेंड आतंकवादियों को पकड़ लिया गया है। 


न्यूयॉर्क टाइम्स ने इराकी सूत्रों के हवाले से बताया कि पकड़े गए आईएस आतंकवादियों में से चार इराक के और एक सीरिया का है। इन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बीते तीन महीने से अभियान शुरू किया गया था। ये सीरिया और तुर्की में छिपे हुए थे। दो इराकी अधिकारियों ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि वे कई महीनों से आईएस के कई आतंकवादियों पर नजर रखे हुए थे लेकिन इस साल की शुरुआत में उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी, जिनसे उनकी गिरफ्तारी हो पाई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News