ट्रंप का बड़ा बयान: रूस-यूक्रेन युद्ध रोकना आसान नहीं, पुतिन ने किया निराश
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 03:59 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस‑यूक्रेन युद्ध को शांत करने की अपनी कोशिशों पर असंतोष जताया है, और कहा है कि उन्हें व्लादिमीर पुतिन से “निराशा” हुई है क्योंकि युद्ध को रोकना उतना आसान नहीं रहा जितना उन्होंने सोचा था। ये बयान उन्होंने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए।
ट्रंप ने क्या कहा?
-
ट्रंप ने कहा कि उन्हें शुरू में लगा था कि रूस‑यूक्रेन युद्ध आसानी से सुलझाया जा सकता है क्योंकि उन्होंने पुतिन को व्यक्तिगत तौर पर जाना‑पहाचाना है, लेकिन वास्तविकता ने उन्हें झकझोर दिया।
-
“मैं बहुत निराश हूं बात चीत के बाद; मुझे नहीं लगता कि वह कोशिश कर रहे हैं युद्ध को बंद करने की” — ट्रंप ने ये भी कहा।
-
उन्होंने कहा कि अमेरिका युद्ध खत्म होने के बाद शांति स्थापित करने में मदद करेगा।
-
साथ ही, उन्होंने रूस से तेल खरीद को लेकर यूरोप पर दबाव बढ़ाने की बात कही है ताकि रूस को आर्थिक मोर्चे पर भी चुनौती दी जा सके।
कीर स्टार्मर की प्रतिक्रिया
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि पुतिन ने हाल ही में “सबसे बड़े हमले” करके अपना असली चेहरा दिखाया है। जनता की जान‑माल पर असर हुआ है और “निर्दोष लोगों” की जान गई है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे हमले यह दर्शाते हैं कि पुतिन शांति की गंभीरता से नहीं सोच रहा है। स्टार्मर ने पुतिन पर दबाव बढ़ाने की वकालत की है, और कहा कि युद्धविराम (ceasefire) और शांति वार्तालापों को आगे बढ़ाने के लिए अधिक सख्त कदम उठाने होंगे।
यह बयान ट्रंप के उस दावे के विपरीत है कि वे सिर्फ “एक दिन में युद्ध खत्म कर सकते हैं”। उन्होंने स्वीकार किया कि युद्ध को बंद करना अपेक्षित से ज्यादा जटिल और कठिन है। ट्रंप ने कहा कि युद्ध के कारण “कई लोग मारे गए हैं, लाखों प्रभावित हुए हैं” — उनकी कोशिश है कि किसी तरह इस युद्ध को समाप्त किया जाए। साथ ही, उन्होंने एक ऐसी नीति की वकालत की है जिसमें यदि रूस शांति समझौते पर सहमति ना दे तो आर्थिक और अन्य उपायों (sanctions, तेल/ऊर्जा के क्षेत्र में दबाव) अपनाए जाएँ।