ट्रंप का बड़ा ऐलान: सोने पर नहीं लगेगा टैरिफ! निवेशकों को बड़ी राहत

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 11:37 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को साफ कर दिया कि सोने (Gold) पर कोई टैरिफ (आयात शुल्क) नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने यह बयान अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा: "Gold will not be Tariffed!"(सोने पर टैरिफ नहीं लगेगा!)

PunjabKesari
हालांकि, इस बयान के साथ ट्रंप ने कोई अतिरिक्त जानकारी या विवरण साझा नहीं किया कि यह फैसला कब से लागू होगा या किन परिस्थितियों में लिया गया है।

क्या है टैरिफ और इसका असर?

टैरिफ एक प्रकार का आयात शुल्क होता है, जो किसी देश में बाहर से आने वाले माल पर लगाया जाता है। अगर सोने पर टैरिफ लगाया जाता, तो अमेरिका में सोना महंगा हो सकता था और वैश्विक बाजारों में इसकी कीमतों में उथल-पुथल आ सकती थी।

हाल के दिनों में ऐसी अफवाहें थीं कि अमेरिका सोने और अन्य कीमती धातुओं पर भारी टैक्स या टैरिफ लगा सकता है। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी, क्योंकि निवेशक असमंजस की स्थिति में थे।

ट्रंप के बयान का प्रभाव

ट्रंप के इस बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार की फिलहाल सोने पर कोई अतिरिक्त टैक्स लगाने की योजना नहीं है। इससे बाजारों में सकारात्मक संकेत गया है और सोने में निवेश करने वालों को राहत मिली है।

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इस तरह का टैरिफ लगाया जाता तो यह वैश्विक व्यापार व्यवस्था में और अनिश्चितता पैदा कर सकता था, खासकर तब जब पहले से ही कई भू-राजनीतिक तनाव (जैसे रूस-यूक्रेन युद्ध) और आर्थिक संकट चल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News