टैरिफ वॉर के बीच ट्रंप का बड़ा बयानः अपने उत्तराधिकारी का ऐलान कर किया हैरान, बोले- मेरे बाद राष्ट्रपति बनेंगे...
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 07:13 PM (IST)

Washington: डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चर्चा में हैं । इस बार अपने संभावित उत्तराधिकारी की घोषणा को लेकर। महज़ छह महीने पहले फिर से राष्ट्रपति बने ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि उनके बाद अमेरिका को नेतृत्व देने के लिए जेडी वेंस सबसे मजबूत चेहरा हैं। यह बयान ऐसे समय आया है जब ट्रंप दुनियाभर में टैरिफ वॉर की आग में कूद चुके हैं।अपने साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा: “अगर आज कोई नाम लेना हो, तो वेंस सबसे पसंदीदा हैं। वो बेहतरीन काम कर रहे हैं।” हालांकि ट्रंप ने साफ किया कि वे अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं कर रहे, पर संकेत बहुत कुछ कह रहे हैं।
MAGA 2.0 की तैयारी !
ट्रंप के इस ऐलान को कई विशेषज्ञ 2028 की रणनीति का ट्रेलर मान रहे हैं। MAGA आंदोलन को जारी रखने के लिए ट्रंप शायद पहले से ही मंच तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने यह भी संकेत दिए कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो भविष्य में वेंस के साथ आ सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर वेंस राष्ट्रपति पद के लिए आगे बढ़ते हैं, तो रूबियो उपराष्ट्रपति पद के लिए उनके पार्टनर बन सकते हैं।
कौन हैं जेडी वेंस कौन हैं?
- उम्र: 40 वर्ष
- पूर्व मरीन सैनिक
- ओहायो से सीनेटर (2023–2025)
- ट्रंप प्रशासन में वर्तमान उपराष्ट्रपति
- प्रखर MAGA समर्थक और ट्रंप के करीबी
विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप की यह घोषणा रिपब्लिकन पार्टी को जल्दबाजी में एक नई दिशा देने की कोशिश है।आने वाले वर्षों में वेंस को पार्टी का चेहरा बनाने की रणनीति का हिस्सा है और साथ ही ट्रंप की छवि को उत्तराधिकारी चयनकर्ता के रूप में मजबूत करने की चाल है। अगर ट्रंप 2028 में न लड़ें, तो वेंस-रूबियो की जोड़ी रिपब्लिकन उम्मीद बन सकती है।