डोनाल्ड ट्रंप की रूस को चेतावनी- 50 दिन में युद्ध का हल नहीं निकला तो लगेगा 100% टैरिफ

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 09:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को यूक्रेन युद्ध को लेकर सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने साफ किया है कि अगर रूस ने 50 दिनों के भीतर यूक्रेन में चल रहे युद्ध का कोई हल नहीं निकाला, तो अमेरिका उसकी बाकी व्यापारिक साझेदारियों पर 100 प्रतिशत तक का टैरिफ लगा देगा।

ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “हम सेकेंडरी टैरिफ (द्वितीयक शुल्क) लगाने जा रहे हैं। अगर 50 दिनों में कोई समझौता नहीं हुआ, तो यह बहुत आसान है – ये टैरिफ सीधे 100% होंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि अब सिर्फ चेतावनी नहीं, बल्कि कड़ी कार्रवाई का समय है, जिससे रूस पर आर्थिक दबाव डाला जा सके ताकि युद्ध को समाप्त किया जा सके।

अमेरिका का रूस पर बढ़ता दबाव

ट्रंप के इस बयान को रूस पर अमेरिका के बढ़ते आर्थिक दबाव के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि द्वितीयक टैरिफ लगाने से रूस के साथ व्यापार करने वाले अन्य देशों और कंपनियों को भी प्रभावित किया जाएगा, जिससे रूस की अर्थव्यवस्था को झटका लग सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News