ट्रंप की चीन से रिक्वेस्ट, उत्तर कोरिया पर कसी जाए लगाम

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2017 - 11:35 AM (IST)

बीजिंग: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से उत्तर कोरिया पर लगाम कसने का अनुरोध करते हुए कहा कि इसके लिए उसे बड़ी भूमिका निभानी होगी है। चीन की सरकारी मीडिया ने शुक्रवार ट्रंप की संपन्न हुई बीजिंग यात्रा के दौरान उनके रूख की सराहना की। मीडिया के मुताबिक ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आपसी रिश्तों में सुधार और मतभेदों को भुलाने में एक नए ब्लूप्रिंट का निर्माण कर रहे हैं।

ट्रंप ने हालांकि यह भी कहा है कि द्विपक्षीय व्यापार अमेरिका के हित में उचित नहीं रहा। इसपर जिनपिंग ने कहा कि चीन विदेशी कंपनियों को और अधिक मौका देगा। दोनों नेताओं ने 25 अरब अमेरिकी डॉलर के वाणिज्यिक समझौते भी किए। चीन ने ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का इस दौरे पर विशेष ख्याल रखा गया। फोरबिड्डेन सिटी की यात्रा के दौरान खुद जिनपिंग ट्रंप दंपति के साथ रहे। गौरतलब है कि अमेरिका के साथ-साथ चीन भी उत्तर कोरिया की ओर से किए जा रहे परमाणु और मिसाइल परीक्षणों को लेकर आक्रोशित है। उ.कोरिया के मित्र देशों में शुमार चीन पर दबाव बढ़ाने के उद्देश्य से ट्रंप की यात्रा को इसलिए भी महत्वपूर्ण समझा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News