प्रीबस की छुट्टी, ट्रंप ने जॉन केली को बनाया चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़

Saturday, Jul 29, 2017 - 11:56 AM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के प्रमुख जॉन केली को चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ नियुक्त किया है। शुक्रवार दोपहर ट्विटर पर की गई इस घोषणा के बाद अब तक इस पद पर रहे राइन्स प्रीबस को इस पद से मुक्त कर दिया गया। 

प्रीबस पर लगातार पद से हटने का दबाव बना हुआ था, जब से उन पर ट्रंप के नए कम्युनिकेशन डायरैक्टर की नियुक्ति की सूचना लीक करने को लेकर उंगली उठी थी। राइन्स प्रीबस ने बताया कि ट्रंप से बातचीत के बाद उन्होंने गुरुवार दोपहर इस्तीफ़ा दे दिया। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति अलग दिशा में जाना चाहते थे. इस पद के लिए जॉन केली को चुना जाना बेहतरीन है।'


एक सप्ताह पहले कम्युनिकेशन डायरेक्टर बने एंथनी स्कारामुकी ने प्रीबस पर आरोप लगाया था कि वो मीडिया में जानकारी लीक कर रहे हैं। जॉन केली रिटायर्ड जनरल हैं जो बॉर्डर सिक्योरिटी के मामले में बड़ा नाम बन चुके हैं। शुक्रवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट करके केली की नई भूमिका की जानकारी दी और उन्हें महान अमरीकी बताया।

उन्होंने लिखा, 'जॉन ने होमलैंड सिक्योरिटी में बेहतरीन काम किया है. वह मेरे प्रशासन का सच्चा सितारा रहे हैं।' व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने बताया कि जॉन केली सोमवार से नई ज़िम्मेदारी संभालेंगे. जबकि उनकी सहायक इलैने ड्यूक होमलैंड सिक्योरिटी की कार्यकारी प्रमुख होंगी।
 
 

Advertising

Related News

एक बार फिर ट्रंप पर चली गोलियां, बाल-बाल बचे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति

ईरानी हैकरों ने ट्रंप के अभियान से चुराई जानकारी बाइडेन कैंपन से जोड़ने की कोशिश की

US Presidential Election: अमेरिकी हिंदू संगठन ने कमला हैरिस को बताया खतरनाक, ट्रंप का खुला समर्थन किया

"पोर्न स्टार" को गुप्त धन देने के मामले में काम कर गए ट्रंप के "स्टार", अब राष्ट्रपति चुनाव के बाद होगा सजा पर फैसला

FBI का दावा- गोल्फ क्लब में फिर ट्रंप की हत्या का प्रयास, कान को छूकर निकल गई गोली

Elon Musk ने ट्रंप पर दोबारा हमले पर कहा- ''कमाल है, कोई कमला हैरिस और बाइडेन को मारने की कोशिश नहीं कर रहा ''

ट्रंप ने कहा- PM मोदी ''शानदार व्यक्ति''", अमेरिका यात्रा दौरान करेंगे मुझसे मुलाकात, आयात शुल्क बारे भी की टिप्पणी

ट्रंप ने दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे बच्चे को भेजी खास चिट्ठी, पढ़कर खूब रोया बच्चा (VIDEO)

ट्रंप के इंतजार में 12 घंटे तक गोल्फ कोर्स के निकट झाड़ियों में छुपा रहा संदिग्ध हमलावर

पहले पगड़ीधारी सिख सांसद धेसी बने ब्रिटिश रक्षा समिति के अध्यक्ष