ट्रंप की नजरों में छाए पुतिन!

punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2016 - 10:37 AM (IST)

वाशिंगटन:अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नवंबर में हुए चुनावों में कथित हस्तक्षेप को लेकर रूस के खिलाफ उठाए गए दंडात्मक कदमों के लिए वाशिंगटन के खिलाफ पलटवार न करने को लेकर वहां के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सराहना की है।

ट्रंप ने कल ट्वीट किया ‘‘ पुतिन द्वारा तत्काल कोई कदम न उठाने की बेहतरीन सोच, मुझे हमेशा से पता था कि वह काफी समझदार हैं।’’पूर्व में रूसी राष्ट्रपति ने अमरीकी अधिकारियों के खिलाफ तत्काल जैसे को तैसा की तर्ज पर कोई कार्रवाई करने से इंकार कर दिया था।नवंबर में अमरीका में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ने जीत दर्ज की थी और वाशिंगटन ने रूस पर ‘अमरीकी हितों को नुकसान पहुंचाने के प्रयास’ करने का आरोप लगाया है।

पुतिन के अपने विदेश मंत्री ने भी अमरीकी राष्ट्रपति बराक आेबामा द्वारा बृहस्पतिवार को 35 रूसी खुफिया एजेंटों को निष्कासित करने और अमरीका में दो रूसी परिसरों को बंद करने के बाद अमरीका के 35 अधिकारियों को निष्कासित कर जैसे को तैसा जवाब देने की सलाह दी थी ।20 जनवरी को अमरीकी राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने जा रहे ट्रंप लगातार पुतिन की तारीफ करते रहे हैं । 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News