अमेरिका में स्वर्णिम युग की वापसी ! एनर्जी इमरजेंसी लगी व विदेशी ड्रग तस्कर आतंकवादी घोषित, ट्रंप के इन 10 बड़े फैसलों से दुनिया में खलबली
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 12:08 PM (IST)
Washington: डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। उन्होंने अपने संबोधन में खुद को अमेरिका का 'उद्धारक' बताते हुए कई बड़े और कड़े फैसलों की घोषणा की। ट्रंप ने कहा, "अमेरिका का पतन अब समाप्त हो गया है। आज से एक स्वर्णिम युग की शुरुआत हो रही है।" उनके फैसले न केवल अमेरिका की घरेलू नीति को प्रभावित करेंगे, बल्कि वैश्विक राजनीति पर भी व्यापक असर डालेंगे।
एनर्जी इमरजेंसी लागू
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में एनर्जी इमरजेंसी की घोषणा करते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल गाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर मिलने वाली सब्सिडी को तुरंत प्रभाव से खत्म कर दिया गया है। उनका कहना है कि यह कदम अमेरिकी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को पुनर्जीवित करेगा।
अवैध प्रवासियों पर सख्ती
अमेरिका में अवैध प्रवासियों की एंट्री पर रोक लगाई जाएगी। ट्रंप ने 'सी.बी.पी. वन' कार्यक्रम को खत्म करने की घोषणा की, जो प्रवासियों को अमेरिका में प्रवेश के लिए एप के जरिए अपॉइंटमेंट लेने की अनुमति देता था। उन्होंने कहा कि मैक्सिको सीमा को पूरी तरह से सील किया जाएगा और वहां सेना तैनात की जाएगी।
मैक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी
मैक्सिको बॉर्डर पर घुसपैठ रोकने के लिए दीवार निर्माण कार्य तेज किया जाएगा। अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल लागू किया गया है।
ट्रांसजेंडर सिस्टम खत्म
ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिका में अब केवल दो जेंडर, पुरुष और महिला, ही मान्य होंगे। उन्होंने ट्रांसजेंडर सिस्टम को खत्म कर दिया है।
इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोक
ग्रीन न्यू डील को खत्म करने और इलेक्ट्रिक वाहनों की अनिवार्यता को रद्द करने का ऐलान किया गया। ट्रंप का कहना है कि इससे अमेरिकी ऑटो उद्योग को बचाया जाएगा।
ड्रग माफिया पर कार्रवाई
ड्रग तस्करों को विदेशी आतंकवादी घोषित किया जाएगा। इसके लिए विदेशी शत्रु अधिनियम 1978 लागू किया जाएगा।
पनामा नहर पर सख्ती
ट्रंप ने कहा कि पनामा नहर को पनामा को सौंपना एक बड़ी गलती थी। अब इसका संचालन चीन कर रहा है, जिसे अमेरिका बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने इसे वापस लेने का ऐलान किया।
गल्फ ऑफ मैक्सिको का नाम बदलने का ऐलान
ट्रंप ने कहा कि मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर 'अमेरिका की खाड़ी' रखा जाएगा।
विदेशों पर टैरिफ बढ़ाएंगे
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अपने नागरिकों पर टैक्स बढ़ाने के बजाय विदेशी देशों पर टैरिफ और कर लगाएगा, ताकि अमेरिकी नागरिक समृद्ध हो सकें।