TikTok Ban: अमेरिका में बंद हुआ टिकटॉक, जानें क्या राष्ट्रपति ट्रंप देंगे 90 दिन की राहत
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 11:46 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका में शनिवार देर रात टिकटॉक पर बैन लग गया। अब यह ऐप न सिर्फ काम नहीं कर रहा है, बल्कि इसे ऐप स्टोर्स से भी हटा दिया गया है। लगभग 170 मिलियन अमेरिकी लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते थे और अब वे इस ऐप से दूर हो गए हैं। टिकटॉक को लेकर अमेरिका में एक नया कानून लागू किया गया है, जिसके बाद यह ऐप बंद कर दिया गया।
अमेरिका का नया कानून और टिकटॉक पर बैन
पिछले साल, अमेरिकी सरकार ने एक कानून पारित किया था, जिसके तहत टिकटॉक को बैन किया गया था। इस बैन को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने भी मंजूरी दे दी थी। इस कानून के तहत, टिकटॉक का अमेरिकी बाजार में काम करना अब संभव नहीं था। शनिवार की रात से ही टिकटॉक पूरी तरह से बंद हो गया है और इसे ऐप स्टोर्स से भी हटा दिया गया है। अब अमेरिका में लोग इस ऐप को डाउनलोड भी नहीं कर सकते हैं।
ट्रंप ने दिया 90 दिन का समय का संकेत?
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक को 90 दिन का समय देने का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि टिकटॉक को इस समय के भीतर अपने कामकाज में बदलाव करने होंगे, ताकि इसे अमेरिका में फिर से चलाने की अनुमति मिल सके। ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर वह यह फैसला लेते हैं, तो इस बारे में सोमवार को घोषणा की जा सकती है।
टिकटॉक के अधिकारियों ने भी ट्रंप प्रशासन से बातचीत करने का इशारा दिया है। उन्होंने कहा कि वह ट्रंप के साथ मिलकर इस समस्या का हल निकालने की कोशिश करेंगे। टिकटॉक ने एक संदेश में अपने यूजर्स से कहा है कि "हालांकि टिकटॉक अमेरिका में बंद हो गया है, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि ट्रंप हमें बहाल करने में मदद करेंगे।"
चीनी कंपनी बाइटडांस और टिकटॉक की स्थिति क्या है?
टिकटॉक एक चीनी कंपनी बाइटडांस का उत्पाद है, और इसे लेकर अमेरिका में चिंता जताई जा रही है कि इसका उपयोग अमेरिकी डेटा को चीन भेजने के लिए हो सकता है। अमेरिका का कहना है कि यह ऐप राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। वहीं, चीन ने अमेरिका के इस कदम पर आपत्ति जताई है और इसे अनुचित शक्ति का इस्तेमाल बताया है। टिकटॉक के सीईओ शॉजी च्यू ने भी अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने की योजना बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजिंग ने टिकटॉक के अमेरिकी संचालन को एलोन मस्क को बेचने पर भी बातचीत की थी, लेकिन कंपनी ने इसे खारिज कर दिया।
क्या होगा टिकटॉक का भविष्य?
अमेरिका में टिकटॉक का भविष्य अभी अनिश्चित है। हालांकि, ट्रंप से राहत की उम्मीदें बनी हुई हैं, लेकिन अगर उन्हें बैन हटाने का निर्णय लेना पड़ता है, तो उन्हें कई कानूनी और राजनीतिक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इस समय, 17 करोड़ अमेरिकी यूजर्स के लिए यह एक बड़ा झटका है, और यह देखना होगा कि आने वाले समय में ट्रंप प्रशासन इस मुद्दे पर क्या कदम उठाता है।