विदेश मंत्री जोली की चेतावनी-कनाडा और अमेरिका के बीच होगी सबसे बड़ी ट्रेड वॉर, 'ट्रंप टैरिफ टैक्स ' के लिए तैयार रहें अमेरिकी
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 06:24 PM (IST)
International Desk: कनाडा और अमेरिका के बीच व्यापार नीतियों को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ बढ़ाने की धमकी पर कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने इसे दशकों में सबसे बड़ा ट्रेड वॉर बताते हुए कहा कि कनाडा पूरी तैयारी में है और अमेरिकियों को 'ट्रंप टैरिफ टैक्स' के लिए तैयार रहना चाहिए। वॉशिंगटन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जोली ने साफ कहा कि अगर अमेरिकी कनाडाई उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाते हैं, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने कहा, "यह कनाडा और अमेरिका के बीच सबसे बड़ा व्यापार युद्ध होगा। अगर अमेरिकी हमारे खिलाफ व्यापार युद्ध छेड़ते हैं, तो हम पूरी ताकत से जवाब देंगे।"
डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडाई स्टील, एल्युमिनियम और अन्य उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की योजना बनाई है। उनका तर्क है कि यह अमेरिकी उद्योगों और नौकरियों की सुरक्षा के लिए जरूरी है। हालांकि, कनाडा ने इसे अनुचित और आक्रामक कदम बताया है। कनाडा ने ट्रंप की धमकी के खिलाफ व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, कनाडा अमेरिका से आयातित स्टील उत्पादों, सिंक, शौचालय, और संतरे के जूस जैसे सामानों पर भारी शुल्क लगाने की योजना बना रहा है। ये उपाय टैरिफ के पहले चरण में लागू किए जा सकते हैं।
विदेश मंत्री जोली ने कहा, "हम अधिकतम दबाव बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमारी रणनीति में कई ऐसे कदम शामिल हैं, जो कनाडा के उद्योगों और श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।" कनाडा के निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा, "हम कनाडा और कनाडाई लोगों की रक्षा में दृढ़ और स्पष्ट रहेंगे। जो कोई हमारे व्यापार को कमजोर करने की कोशिश करेगा, उसे करारा जवाब मिलेगा।" विशेषज्ञों का मानना है कि इस ट्रेड वॉर से दोनों देशों के आर्थिक संबंधों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। सीमा पार व्यापार से जुड़े लाखों रोजगार दांव पर हैं, और अगर यह संघर्ष बढ़ता है, तो दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।