व्हाइट हाउस में जेलेंस्की से मुलाकात कर बोले ट्रंप- त्रिपक्षीय बैठक होगी तो खत्म हो जाएगी जंग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 05:47 AM (IST)

वॉशिंगटन: रूस-यूक्रेन युद्ध पर अमेरिका, यूक्रेन और यूरोपीय नेताओं के बीच व्हाइट हाउस में एक अहम बैठक हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की की इस हाई-प्रोफाइल मुलाकात में युद्ध को समाप्त करने के लिए त्रिपक्षीय वार्ता की संभावना और सुरक्षा गारंटी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

ट्रंप बोले – 1-2 हफ्तों में हो सकता है बड़ा फैसला

राष्ट्रपति ट्रंप ने बैठक के बाद कहा: "रूस-यूक्रेन की जंग जारी रहेगी या खत्म होगी, इसका फैसला एक या दो हफ्तों में हो सकता है। हम जल्द ही एक और मीटिंग करेंगे, जिसके बाद स्थिति साफ़ होगी।"

ट्रंप ने बताया कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क किया है और बैठक के बाद उन्हें फोन भी करेंगे। उन्होंने एक त्रिपक्षीय बैठक की संभावना जताई जिसमें अमेरिका, रूस और यूक्रेन शामिल होंगे।“ट्रंप ने कहा,'अगर त्रिपक्षीय बैठक होती है, तो युद्ध खत्म होने की संभावना है, नहीं तो लड़ाई जारी रह सकती है,”।

"सीजफायर नहीं, स्थायी शांति चाहिए" – ट्रंप

ट्रंप ने यह भी कहा कि उनका मकसद सिर्फ युद्धविराम (सीजफायर) नहीं, बल्कि एक स्थायी शांति समझौता है। “सीजफायर सिर्फ अस्थायी समाधान है। हमें दीर्घकालिक समाधान चाहिए। मेरी प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है।” उन्होंने एक बार फिर पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को युद्ध के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा: “अगर मैं राष्ट्रपति होता, तो यह जंग शुरू ही नहीं होती।”

"यूक्रेन को सुरक्षा देंगे" – ट्रंप

  • ट्रंप ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।

  • उन्होंने माना कि पुतिन नहीं चाहते कि यूक्रेन NATO में शामिल हो, लेकिन इस पर बातचीत अभी बाकी है।

  • ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका NATO को हथियार बेचने को तैयार है, जिसे फिर यूक्रेन को सहायता दी जा सकती है।

ज़ेलेंस्की: अब तक की सबसे बेहतरीन बातचीत

यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने इस मुलाकात को बेहद सकारात्मक बताया। “यह अब तक की सबसे अच्छी बातचीत थी। हम त्रिपक्षीय वार्ता के लिए तैयार हैं और सुरक्षा गारंटी पर आगे चर्चा चाहते हैं।”

ज़ेलेंस्की ने कहा कि अब अमेरिका और यूरोप की ज़िम्मेदारी है कि वे यूक्रेन की सुरक्षा और स्वतंत्रता की गारंटी दें।

यूरोपीय नेताओं की प्रतिक्रियाएं:

 जर्मनी:

  • रूस पर दबाव बढ़ाना ज़रूरी है।

  • अगली मीटिंग से पहले सीजफायर होना चाहिए।

  • अगला चरण और कठिन हो सकता है।

फ्रांस:

  • पूरे यूरोप की सुरक्षा खतरे में है।

  • पुतिन से बातचीत में एक यूरोपीय नेता को शामिल किया जाना चाहिए।

ब्रिटेन:

  • पूरे यूरोप की सुरक्षा की गारंटी ज़रूरी।

  • त्रिपक्षीय बैठक से पहले सकारात्मक माहौल बनाना जरूरी है।

इटली:

  • यूक्रेन को ऐसी सुरक्षा गारंटी चाहिए जैसी NATO के आर्टिकल 5 में दी जाती है।

फिनलैंड:

  • त्रिपक्षीय वार्ता की ओर बढ़ना होगा।

  • हमारे पास रूस के साथ संघर्ष और समाधान दोनों का अनुभव है।

यूरोपीय आयोग (उर्सुला वॉन डेर लेयेन):

  • रूस को नागरिकों की हत्या बंद करनी होगी।

  • यूक्रेन को सुरक्षा और युद्धबंदियों की रिहाई मिलनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News