ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद किए 1 हजार 925 झूठे दावे

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 01:06 PM (IST)

लॉस एंजिलेसः डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी 2017 को अमरीकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद ही मीडिया को अपने निशाने पर रखा है। उन्होंने फेक न्यूज अवॉर्ड तक बांट दिए लेकिन खुद ट्रंप ने इस दौरान कितने झूठे दावे किए हैं क्या आप यह जानते हैं ?  जैसे दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल को चुना था वैसे ही अमरीका मे ट्रंप को चुना गया है। लेकिन अमरीका के लोगों से ऐसी बेवकूफी की आशा नहीं थी। कनाडा के जाने-माने अखबार टरॉन्टो स्टार ने ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से लेकर 1 जुलाई 2018 तक बोले गए हर शब्द का ब्योरा दिया है। 

खबर के मुताबिक अपने अभी तक के कार्यकाल में ट्रंप ने एक-दो नहीं बल्कि पूरे 1 हजार 925 बार झूठे दावे किए हैं। बीते 18 महीनों में  ट्रंप ने कुल 13 लाख 40 हजार 330 शब्द बोले हैं और इनमें से 5.1 प्रतिशत हिस्सा झूठ था। अगर साल 2017 का औसत देखें तो ट्रंप ने लगभग रोज 2.1 झूठे दावे किए।

 हालांकि, इस साल यह औसत बढ़कर 5.1 हो गया है यानी ट्रंप जो भी कहते हैं उनका हर 14 में से 1 शब्द झूठा होता है। अखबार के मुताबिक, ट्रंप ने सबसे ज्यादा 648 बार झूठ अपने भाषणों में बोला है। इसके बाद इंटरव्यू में 380 बार, अनौपचारिक बयानों में 369 बार, ट्विटर पर 330 बार और प्रेस कॉन्फ्रेंसों में 192 बार झूठे दावे किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 6 बार अन्य झूठे दावे किए हैं। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News