चीन के 34% टैरिफ बढ़ाने पर जमकर भड़के ट्रंप, बोले- चीन ने घबराकर गलत फैसला लिया

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 07:29 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव और बढ़ गया है। चीन ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वह अमेरिका से आने वाली सभी चीजों पर 34 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स (टैरिफ) लगाएगा। यह नया टैरिफ 10 अप्रैल से लागू होगा। इसके जवाब में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर गलत कदम उठाने और घबरा जाने का आरोप लगाया।

ट्रंप ने कहा, “चीन ने घबराकर गलत फैसला लिया, और ये बात वो बर्दाश्त नहीं कर सकते।” ट्रंप पहले ही अपने "मुक्ति दिवस" अभियान के तहत चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर 34% टैक्स लगाने की घोषणा कर चुके हैं।

चीन के वित्त मंत्रालय ने साफ कहा कि यह फैसला अमेरिका की तरफ से लगाए गए टैक्स का जवाब है। इस हफ्ते की शुरुआत में अमेरिका ने भी चीनी वस्तुओं पर नया आयात शुल्क लगाया था, जिससे पहले से चले आ रहे अरबों डॉलर के व्यापार पर असर पड़ा है। इस कदम से साफ है कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं अब और गहरे व्यापार विवाद में फंसती जा रही हैं, जिसे आमतौर पर ट्रेड वॉर कहा जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News