बच्चों की परवरिश पर ट्रंप की पूर्व पत्नी का संस्मरण होगा प्रकाशित

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2017 - 10:52 AM (IST)

न्यूयार्क: डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व पहली पत्नी इवाना एक संस्मरण लिख रही हैं जिसमें वह अमरीका के राष्ट्रपति के तीन बड़े बच्चों की परवरिश के बारे में अपने अनुभव साझा करेंगी। पुस्तक के प्रकाशक ने घोषणा की है कि यह किताब सितंबर में प्रकाशित होगी।  

‘गैलरी बुक्स’ ने कल कहा कि ‘रेजिंग ट्रंप’ मातृत्व एवं शक्ति पर आधारित एक गैर-पक्षपातपूर्ण, गैर राजनीतिक किताब होगी। यह पुस्तक 12 सितंबर को प्रकाशित होगी। ट्रंप के तीन बड़े बच्चे डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक पिछले साल हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान अपने पिता के लिए अत्यधिक काम करते नजर आए थे। गैलरी बुक्स ने बताया कि इवाना ने इस संस्मरण में अपने बच्चों को दी शिक्षा, अपने बचपन, प्रेम संबंधों और एक कारोबारी के रूप में सफल बनने के बारे में बताया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News