खुद पर लगे आरोपों से भड़के ट्रंप, इस बड़े चैनल के खिलाफ ठोका करोड़ों का मानहानि का मुकद्दमा
punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 10:14 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को CNN के खिलाफ मुकद्दमा दायर कर 47 करोड़ 50 लाख डॉलर का हर्जाना मांगा है। ट्रंप ने CNN नेटवर्क पर उनके खिलाफ “अपमान व बदनामी का अभियान” चलाने का आरोप लगाया है। फ्लोरिडा के फोर्ट लाउडरडेल में अमेरिकी जिला अदालत में यह मुकद्दमा दायर किया गया है। इस मामले पर CNN की तरफ से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
राष्ट्रपति पद पर रहते हुए ट्रंप समय-समय पर CNN की आलोचना करते रहते थे। इसी तरह उन्होंने कई बड़ी प्रौद्यिगिकी कंपनियों के खिलाफ भी मुकद्दमा दाखिल किया था, जिनमें उन्हें थोड़ी सफलता मिली थी। 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल्स में हुई हिंसा के बाद ट्विटर ने उनका अकाउंट बंद कर दिया था, जिसके खिलाफ उन्होंने मुकद्दमा दाखिल किया था। हालांकि, इस साल की शुरुआत में कैलिफॉर्निया की एक अदालत ने इस मामले को खारिज कर दिया था।