ट्रंप ने ई-सिगरेट उत्पाद खरीदने की न्यूनतम आयु की तय

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2019 - 09:48 AM (IST)

न्यूयार्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में ई-सिगरेट उत्पादों की खरीद के लिए न्यूनतम आयु बढ़ाकर 21 वर्ष करने का प्रस्ताव दिया है। श्री ट्रंप ने शुक्रवार को वैपिंग (धूम्रपान) उद्योग जगत के अधिकारियों, सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिवक्ताओं, सांसदों और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद कहा, ‘‘ हम न्यूनतम आयु को बढ़ाकर 21 वर्ष करने जा रहे हैं।''

 

अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) की रिपोटर् के मुताबिक पिछले सप्ताह वैपिंग (धूम्रपान) के कारण 47 लोगों की मौत हो गई और करीब 2300 लोगों को फेफड़े संबंधी तकलीफ हुई है। अमेरिका के संघीय कानून के मुताबिक तंबाकू अथवा वैपिंग उत्पादों की खरीद की न्यूनतम आयु इस समय 18 वर्ष है। अमेरिका के एक-तिहाई से अधिक प्रांत इसे बढ़ाकर 21 वर्ष कर चुके हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News